Holi Remedies इन उपायों से होली पर संवारे अपना जीवन
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली पर्व पर Holi Remedies का प्रयोग करना ना भूले. आप अपनी अच्छाई के कारण जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं, पर बुराइयों को अपनाकर चलने वालों को ऊँची उड़ाने भरते देखते हैं. उनको देखकर आपको भी लगता होगा कि काश कुछ हमें भी ऐसा मिल जाये जिससे हम सपनों को जी सके. तो लीजिये तथास्तु टी वी के इस प्लेटफार्म पर आपके लिए हम लाये हैं होली पर मनोकामना पूर्ण करने के उपाय.
होली केवल रंग गुलाल से खेलने तक सिमित नही हैं. होलिका दहन से लेकर होली खेलने तक क्या क्या Holi Remedies का प्रयोग करना चाहिए जिससे आप रोगों को दूर कर सके और समृधि को पा सके. TATHASTU TV के पाठकों के लिए एक ही आलेख में सारे होली के उचूक उपाय प्रस्तुत कर रहे हैं जिनसे जीवन की अधिकांश प्रोब्लम्स को हल कर सकते हैं.
होलिका दहन पर करें यह प्रयोग
- होलिका दहन करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को होली की सात परिक्रमा करनी चाहिए. उस समय होलिका में चना, मटर, गेंहू, अलसी डालना चाहिए. इस Holi Remedies से स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है.
- अपने भाई को दूसरों की बुरी नज़र से बचाने के लिए बहिन अपने हाथों से गोबर के कंडे बनाये और अपने भाई के के ऊपर से सात बार वार लें. फिर कंडे होलिका दहन में डाले. इस उपाय से बुरी नज़र से रक्षा होगी.
- होलिका दहन के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिडके और उस पर द्विमुखी दीपक जलाएं. उस समय मन ही मन धन के नुकसान से बचने की कामना करें. दीपक के बुझने के बाद होली ली अग्नि में समर्पित कर दें. श्रद्धापूर्वक किये गए इस प्रयोग से धन हानि नहीं होगी.
- होली दहन के दुसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई और नमक मिला लें. फिर उस बर्तन को किसी सुरक्षित जगह रख दें. इस टोटके से भूत-प्रेत और नज़र दोष से मुक्ति मिलती है.
- यदि आपको अपने जीवन में हर समय ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं का भय बना रहता है तो उससे मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात को 7 गोमती चक्र हाथ में लेकर भगवान श्री हरि विष्णु का ध्यान करें और मन ही मन में उनसे प्रार्थना करते हुए कि आपके जीवन से जुड़ी शत्रु बाधा शीघ्र ही दूर हो, उस सात गोमती चक्र को जलती हुई होलिका में डाल दें.
- गोमती चक्र की तरह जटा वाला सूखा नारियल, काला तिल और पीली सरसों को एक साथ लेकर अपने सिर से सात बार वार कर जलती हुई होलिका में डालने से जीवन से जुड़े सभी प्रकार के भय शीघ्र ही दूर हो जाते हैं.
Holi Remedies होली पर करें यह उपाय
- होली पर सुबह जल्दी उठे और स्नान आदि के बाद किसी शिव मंदिर जाएं. एक पान पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिव जी को चढ़ाएं. शाम को शिवलिंग के पास दीपक जलाएं.
- होली की रात 12:00 बजे किसी पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं, पीपल की सात परिक्रमा करें. इस उपाय से भाग्य की सभी बाधाएं दूर हो सकती है.
- रोगी को रोग से छुटकारा दिलाने के लिए जौ के आटे में काले तिल और सरसों का तेल मिलाकर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतार कर भैंस को खिला दें. यह क्रिया करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते रहे.
- होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें. व्यवसाय में लाभ होगा.
- होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दूकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें. साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें. उपाय निष्ठापूर्वक करें. लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी.