मेष राशि : दिसम्बर 2020 में सेहत को लेकर सतर्क होने की जरूरत
मेष राशि दिसंबर राशिफल -2020
सावत्थी तीर्थ क्षेत्रपालाय नमः
ॐ ह्रीँ नम:
ॐ पद्मे नम:
“तस्मै श्री जिनगुरूवै नमः”
卐 क्षि प ॐ स्वा हा 卐
卐 हा स्वा ॐ प क्षि 卐
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है
मेरे गुरूदेव, ज्योतिष विशारद, माँ भगवती के उपासक, सावत्थीतीर्थ सर्जक तपागच्छाचार्य आचार्य. श्री. जिनचन्द्रसूरीश्र्वरजी म सा के सूक्ष्म अवलोकन, अध्ययन, मनन. चिंतन के बाद की संक्षिप्त जानकारी गुरुदेव कि आज्ञा से में मुनि अजितचन्द्र विजयजी फलादेश प्रस्तुत
MUNI AJITCHANDRAVIJAYJI
मेष :~ अ, ल, इ:
माह दिसंबर 2020 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास धनु राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल 24 दिसम्बर से मेष राशि गत गोचर करेंगे। श्री बुध 17 दिसम्बर से धनु राशिगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत मकर राशि गत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 11 दिसम्बर से वृश्चिक राशि गत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत मकर राशि में गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत वृष राशि एवं केतू का गोचर पूर्ववत वृश्चिक राशि में रहेगा।
कैरियर एवं व्यवसायः
सन् 2020 दिसम्बर माह में मेष राशि के जातक एवं जातिकायें अपने कैरियर एवं व्यायार के मूल उद्देश्यों से कुछ भटक सकते है। क्योंकि संबंधित भाव में पाप एवं शुभ ग्रहीय गोचरीय स्थिति रहेगी। अतः आपको ऐसे में अपने कामों को पूरी तरह करने में जोर देने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी व्यवसायिक प्रशिक्षण को संचालित करने वाले है। तो आपको अच्छे लाभ को प्राप्त करने के लिये और मेहनत की जरूरत रहेगी। इस माह संबंधित कम्प्यूटर साइंस, फार्मेसी आदि के क्षेत्रों में आपको वांछित लाभ बने हुये रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूर्ण रूपेण जारी रखें तो अच्छा रहेगा।
प्रेम एवं संबंधः
माह दिसम्बर 2020 मेष राशि वाले इस माह अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाने में लगे हुये रहेंगे। जिससे घर एवं परिवार में शुभ एवं सकारात्मक माहौल बना हुआ रहेगा। ऐसे में आप घर के सदस्यों के पसंद के मुताबिक कुछ वस्तुओं के संग्रह में लगे हुये रहेंगे। हालांकि शुभ एवं अशुभ ग्रहीय गोचर प्रभाव के कारण आपको परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। ऐसे में आपको गुस्से से दूरी बनाने की जरूरत रहेगी। हालांकि प्रेम संबंधों में साथी के साथ और सूझबूझ की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप खुश होते रहेंगे। हालांकि अचानक ही बातों ही बातों में मनमुटाव की स्थिति रहेगी।
वित्तीय स्थितिः
दिसम्बर 2020 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को नकदी पूंजी को अर्जित करने तथा विक्रय एवं वितरण प्रणाली के क्रम में दी गई पूंजी के आंशिक रूप से प्राप्त होने की स्थिति रहेगी। ऐसे में आपको संबंधित लोगों से सम्पर्क बनाने एवं धन को वसूलने में व्यस्तता की स्थिति रहेगी। हालांकि इस माह आपको भाग्य वश कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ रहेगा। ऐसे में आप प्रसन्न रहेंगे। हालांकि पिछले दिनों से सुस्त हुये उद्योगों को पुनः संचालित करने के लिये आपको और कड़ी मेहनत की जरूरत बनी हुई रहेगी। ऐसे में आपको संसाधनों या उपकरणों को लगाने के लिये अधिक व्यय की जरूरत रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः
दिसम्बर 2020 में मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के अच्छे अवसर रहेंगे। ऐसे में आप किसी संस्था के द्वारा सम्मानित हो सकते है। क्योंकि इस माह आपके शिक्षा के स्वामी सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेंगे। यदि आप कारोबारी जीवन के ज्ञान को और उम्दा किस्म का करने की सोच रहें है। तो आपको निश्चित रूपेण इस माह लाभ रहेगा। हालांकि उपयुक्त अध्ययन सामाग्री की खोज जारी रहेगी। ऐसे में आप किसी व्यक्ति विशेष से मिलकर खुश होते रहेंगे। अतः अपने प्रयासों को पूरी तन्यमयता के साथ करें तो वांछित परिणाम आपके हक में रहेंगे। कुल मिलाकर यह माह शिक्षा एवं ज्ञान के लिये अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्यः
दिसम्बर 2020 में मेष राशि वाले जातक एवं जातिकाओं को स्वतः के सेहत को लेकर और सतर्क होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इस माह आपको शरीर में दर्द एवं पीड़ाओं की स्थिति आ सकती है। अतः अपने खान-पान को और संतुलित करते हुये आपको चलने की जरूरत रहेगी। इस माह यदि आप हल्के किस्म के व्यायामों का सहारा लेते हैं, तो आपके लिये यह कदम और उपयोगी रहेगा। जिससे सेहत की क्षमतायें उच्च किस्म की बनी हुई रहेगी। अतः इस माह आपको सेहत को चमकाने के लिये अधिक तत्परता से चलने की जरूरत रहेगी। यानी इस माह सेहत में मिश्रित परिणामों की स्थिति रहेगी।

जिन शीशू अजित
_देवी स्वप्न द्वारा निर्मित_ ८४ जिनालय समलंकृत
सावत्थीतीर्थ धाम
_बावला, अहमदाबाद_
: 02714232612
आजीवन गुरुचरणसेवी
मुनि अजितचन्द्र विजय
Whatsapp 09824010332
read this article